लातेहार।जिले के बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फरवरी महीने में पार्क में बाघिन की मौत का मामला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुर्खियां बनी थी।. 2 सप्ताह पहले दो बाइसन की मौत ने भी बेतला नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों की देखरेख और विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया था.।रविवार को एक बार फिर से देर शाम नेशनल पार्क क्षेत्र में बाइसन की मौत का मामला सामने आया है । जहां पशुपालन विभाग के चिकित्सकों देखरेख में आज मृत बाईसेन का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद सीटीआर के निदेशक वाइके दास ने बताया कि पूर्व की तरह इस बार भी बाईसन की मौत संक्रमण से हुई है मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए बायसन के अंगों के अवशेष को बरेली और रांची भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के पूरी तरह से कारणों का पता चल पाएगा।
कुमार सावन की रिपोर्ट