सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह
कम्पोजिट स्कूल पुरनाजीम में आज सोमवार को स्कूल रेडीनेस कक्षा -कक्ष का उद्घाटन कर स्कूल रेडीनेस का शंखनाद नोडल ARP हृदेश कुमार सिंह के द्वारा अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया कार्यक्रम का शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया ,इसके बाद बच्चों के द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ! तत्पश्चात ए आर पी हृदेश कुमार सिंह के द्वारा अभिभावकों का अभिमुखीकरण किया गया समस्त अभिभावकों को अवगत कराया गया की राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 एवं निपुण भारत के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा को
मूलभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में चिन्हित किया गया है ! बल मनोविज्ञान के दृष्टिकोण से 80 प्रतिशत से अधिक मस्तिष्क का विकास 6 वर्ष की आयु के पूर्व हो जाता है ! निपुण भारत बच्चों के विकास के मुख्य तीन आयामों को आधार बनाते हुए वर्ष 2023-24 में स्कूल रेडीनेस आधारित गतिविधि शिक्षण नवीन शैक्षिक सत्र में 10 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ किया जा रहा है जिसमें प्रारम्भिक 8 सप्ताह हेतु गतिवधि कलेंडर एवं स्कूल रेडीनेस संदर्शिका के अनुसार और अंतिम 4 सप्ताह कक्षा 1 हेतु भाषा एवं गणित संदर्शिका के साथ समेकन के रूप में संचालित किया जाना है! ARP महोदय के द्वारा स्कूल रेडीनेस की 12 सप्ताह की समय-सारणी से भी अभिभावकों और शिक्षकों को अवगत कराया गया उन्हें बताया गया की 1अप्रैल से 9अप्रैल तक कक्षा 1में बच्चों का नामांकन एवं चहक के अंतर्गत अभिभावकों का अभिमुखीकरण, 10अप्रैल से 15 अप्रैल तक तालिका के अनुसार गतिविधि संपादित किया जाएगा 17अप्रैल से प्रथम सप्ताह की शुरुआत होगी और ग्रीष्मावकाश के पूर्व तक 5 सप्ताह की कलेंडर आधारित गतिविधि का संचालन किया जाएगा, 16 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश ! 16 जून से 24 जून तक 5 सप्ताह की गतिविधियों का दोहराव कराया जायेगा, 26 जून से 15अगस्त तक 6 से 12 सप्ताह की गतिविधियों का संचालन 16 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रगति आकलन एवं अभिभावकों को बच्चों की प्रगति से पोर्टफोलियो के माध्यम से अवगत कराया जाना है ! इस अवसर पर रेडीनेस नोडल शिक्षिका कुमारी प्रतीक्षा जी के द्वारा अपने TLM का प्रदर्शन किया गया,बच्चों की मनमोहक प्रस्तुती सभी अभिभावकों का दिल जीता ! कार्यक्रम के अंत में ARP हृदेश कुमार सिंह के द्वारा सत्र 2022 -23 के निपुण छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और विद्यालय परिवार का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल संकुल शिक्षिका मधुबाला श्रीवास्तव,संकुल शिक्षक ,संतोष कुमार गुप्ता ,शिक्षकअमिय कुमार, विनोद कुमार सिंह,कुमारी प्रतीक्षा,अखिलेश,जगरनाथ, वीना आदि का सराहनीय योगदान रहा विद्यालय कैंपस में पधारे समस्त अतिथियों एवं अभिभाकों का प्रधानाध्यापक उमापति शुक्ल ने आभार प्रकट किया !