स्वतन्त्रता दिवस पर शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों ने निकाला झांकी के मनोरम दृश्य

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव के स्वरूप में हमारे विद्यालय शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज बखरिहवां (अन्जानी) सोनभद्र में 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय में गठित चारों सदनों क्रमशः कलाम , विवेकानंद, मालवीय एवं सुभाष सदन के छात्र/ छात्राओं द्वारा महापुरुषों के रोल मॉडल की झांकी प्रस्तुत की गई। प्रत्येक सदन से 10 स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुषों की झांकी निकाली गई । यह झांकी विद्यालय परिसर से ले करके 5 किलोमीटर की दूरी में प्रभात फेरी के स्वरूप में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के

शिक्षक ,अभिभावक , समस्त छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के कुछ गणमान्य एवं संभ्रांत लोग सम्मिलित हुए।
प्रभात फेरी कार्यक्रम के बाद विद्यालय में ध्वजारोहण एवं प्रत्येक सदन से भाषण तथा राष्ट्रीय गीत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम प्रकाश पाण्डेय ने अपने आशीर्वचन में छात्र – छात्राओं को स्वतंत्रता सेनानियों के दिए गए बलिदान , स्वन्त्रता दिवस का महत्व, भाईचारा , एकता, अखंडता एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का बोध कराया । विद्यालय परिवार के संरक्षक एवं अध्यक्ष श्री वेदांती प्रसाद पाण्डेय जी द्वारा ध्वजारोहण कराया गया साथ में श्री विनोद कुमार शुक्ल, प्रहलाद राम तिवारी, तथा सभी सदनों के हाउस मास्टर क्रमशः सुरेंद्र दुबे ,रविंद्र कुमार, दिनेश कुमार , राम अवध सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीसीए कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार यादव के द्वारा किया गया।

Translate »