एबीवीपी ने निकाली आक्रोश यात्रा, पुतला दहन कर जताया विरोध

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत कोन मोड़ चौराहा के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के तत्वावधान में आक्रोश यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान परिषद से जुड़े युवाओं ने बंगाल देश के झंडा चित्र एवं पुतले का दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। आक्रोश यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों

और घटनाओं के खिलाफ अब युवा चुप नहीं बैठेंगे। परिषद के पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान अमन जायसवाल, लव कुश चंद्रवंशी, लक्ष्मण

कुशवाहा, कार्तिक चंद्रवंशी सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में देशहित में एकजुट रहने और ऐसे कृत्यों का विरोध करने का संकल्प लिया।
आक्रोश यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मौके पर पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित में संघर्ष जारी रखने की बात कही।

Translate »