आज का मैच मऊ और भभुआ के बीच खेला जाएगा
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी में चल रहे 39 वें क्रिकेट टूर्नामेंट में 9वें मैच में बुधवार को टाउन क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर क्रिकेट एकेडमी सिवान और मऊ के बीच खेला गया। टॉस क्रिकेट एकेडमी सिवान के कप्तान राजा सिंह ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया बल्लेबाजी करने उतरी मऊ की टीम ने निर्धारित 19.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 232 रन बनाये, जिसमें कुलदीप ने 11 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 112 रन, गौरव ने 01 छक्के और 02 चौकों की मदद से 16 रन एवं कप्तान अरुण चौहान ने 03 छक्को की मदद से 19 रन बनाये। गेंदबाजी करने उतरी क्रिकेट एकेडमी सिवान की टीम के खिलाड़ी गिल ने अपने निर्धारित 04

ओवरों में 54 रन देकर 03 विकेट हासिल किया। रोहित ने 04 ओवरों में 37 रन देकर 04 विकेट तथा जेपी जेपी यादव ने 04 ओवरों में 30 रन देकर 01 विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते करने उतरी कैफ क्रिकेट एकेडमी सिवान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 229 रन बनाये. जिसमें बिट्टू ने 10 छक्कों और 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 100 रन, राजा ने 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाये। रोहित ने 1 छक्का और 3 चौकों की मदद से 21 रन,अभिषेक ने 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाये। गेंदबाजी करते हुए मऊ टीम के खिलाड़ी विवेक ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। शिवम यादव ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 1 विकेट, अरुण भारद्वाज ने 4 ओवरों में 42 रन देकर 1 विकेट व आशीष ने 2 ओवरों में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस तरह से संघर्षपूर्ण मुकाबले में मऊ की टीम ने कैफ क्रिकेट एकेडमी सिवान की टीम को 3 रनों से पराजित किया। मऊ टीम के खिलाड़ी कुलदीप चौहान को मैन ऑफ द मैच घोषित कर, मुख्य अतिथि दिलीप पांडेय के हाथों पुरस्कृत किया गया. आज के मैच के निर्णायक इकबाल कुरैशी व सफीउल्ला खान रहे। कमेंटेटर की भूमिका में रजत, ओमकार, जमील एवं स्कोरर की भूमिका में आयन अयाज रहे। कमेटी ने बताया कि आज का मैच मऊ बनाम भभुआ के बीच टाउन क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal