गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित सोनी मान्टेसरी पुर्व माध्यमिक विद्यालय सलखन के प्रांगण में बसपा विधानसभा ओबरा 402 की बैठक 13जून रविवार को होना सुनिश्चित किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी राम औतार चौहान विधानसभा अध्यक्ष ओबरा ने बताया कि पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12बजे से बैठक शुरू होगी जिसमें विधानसभा ओबरा के सभी सम्मानित वरिष्ठ वक्तागण पदाधिकारियों समेत सेक्टर कमेटी की उपस्थिति अनिवार्य है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal