ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली कनहर नदी एवं मलीया नदी से लंबे समय से रात के अंधेरे से लेकर सुबह तक ट्रैक्टरों द्वारा अवैध बालू खनन एवं परिवहन किए जाने की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर आज वन विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।वन विभाग की टीम ने महुली रेंज के अंतर्गत कोर्गी कनहर बालू

साइड के पास छापेमारी कर अवैध रूप से बालू खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए ट्रैक्टर को वन कर्मियों द्वारा तत्काल वन रेंज कार्यालय लाकर खड़ा कराया गया, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में महुली रेंज के रेंजर इमरान खान ने बताया कि पकड़े गए बालू लदे ट्रैक्टर पर वन अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध बालू खनन एवं परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध बालू खनन करने वाले ट्रैक्टर स्वामियों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि लगातार कार्रवाई की वजह से अवैध खनन करने वालों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने भी वन विभाग की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे नदियों के प्राकृतिक स्वरूप और पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal