चित्रकला प्रतियोगिता में अनन्या रही प्रथम स्थान पर

सोनभद्र। रविवार को बौद्ध प्रभा फाउंडेशन साहिजन खुर्द चुर्क रोड द्वारा बच्चों में कलात्मक जिज्ञासा को बढ़ाने को लेकर संस्था की प्रबंधक पूजा सिंह और सहप्रबंधक अनुज कुमार मौर्य ने चुर्क वार्ड नंबर 4 में स्थित संस्था कार्यालय पर छोटे बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें वार्ड 4 और ग्राम रौंप के अन्य बच्चों ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया।

बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया साथ ही संगठन के इस कार्य और संस्थापक की सराहना की। प्रतियोगिता में उपस्थित वार्ड सभासद राकेश भारती ने बच्चों से इस प्रतियोगिता की सराहना की और संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया ।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनन्या, द्वितीय स्थान पर दिव्यांशी का रही। संस्था की संस्थापक पूजा सिंह ने सभी बच्चों को मिष्ठान एवम पुरस्कार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Translate »