टू ब्रदर्स सोनभद्र ने मुगलसराय को रावर्टसगंज ने बलिया को हराया
शाहगंज-सोनभद्र। 25 वां चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच स्व चौधरी गोविंद सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को टू ब्रदर्स सोनभद्र एवं रेलवे मुगलसराय के बीच खेला गया। खेल की शुरुआत में मुख्य अतिथि अमित पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टू ब्रदर्स पहले

बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाए। जिसमें रोशन ने 36 रन व प्रियांशु ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए मुगलसराय टीम से विनीत ने तीन विकेट, आकाश ने दो विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी मुगलसराय की टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 117 रन ही बना सके इस मैच को टू ब्रदर्स सोनभद्र ने जीत लिया। दूसरा मैच प्रकाश पाली

क्लीनिक रॉबर्ट्सगंज एवं बीसीए बलिया के बीच खेला गया। जिसमें रॉबर्ट्सगंज पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रन बनाए। मनीष 33 रन, संदीप 28 रन, काशी ने 26 रन का योगदान दिया। बलिया टीम से रवि 4 विकेट, आदित्य दो विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी बलिया की टीम ने 13 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी। जिससे रावर्टसगंज ने मैच को जीत लिया और अगले चक्र में प्रवेश किया। आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिनव को राजू श्रीवास्तव द्वारा मनीष को

सत्य प्रकाश केशरी द्वारा दिया गया। दोनों मैचों में अंपायर की भूमिका में नीतीश पटेल व नौशाद खान व कमेंट्री अमृत गुप्ता ने की। स्कोरिंग कासिम हाशमी ने किया। इस मौके पर माला चौबे, सुनील श्रीवास्तव, इरसान खान, मुन्ना हाशमी, नारायन सोनी, अमित पटेल, संतोष पटेल, रसूल खान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal