हौसला बुलंद चोरों ने थाने के नाक के नीचे चोरी कर दी पुलिस को चुनौती
सेराज अहमद
करमा-सोनभद्र। स्थानीय थाना के चंद कदम पर अज्ञात चोरों ने बीती रात दो घरों में चोरी कर पुलिस को चुनौती देते हुए पंपिग सेट मशीन व जनरेटर उठा ले गए। जिसको लेकर पुलिस की गस्त पर सवालिया निशान उठ रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय थाना के नाक

के नीचे करमा बाजार में सोमवार की रात शिवशंकर तिवारी के घर में रखा पंपिंग सेट मशीन और दशरथ तिवारी के दरवाजे पर रखा जनरेटर पुलिस को चुनौती देते हुए उठा ले गए। लोगों की बात करें तो पुलिस हवा में पिकेट ड्यूटी पर तैनात है ,पुलिस की हूटर जैसी आवाज़ का भी चोरों को डर नहीं है। एक तरफ जहां पुलिस गस्त पैदल यात्रा कर सुरक्षा का सन्देश देती है वहीं दूसरी तरफ चोरी कर चोर पुलिस को चुनौती दे चले जाते हैं।
बता दें पिछले सोमवार को कसया खुर्द एवं बसदेवा में अज्ञात चोरों ने विनोद कुमार का बक्से का लाक तोड़कर स्टाटर आटो कट उठाकर ले गए एवं लक्ष्मण दूबे का समरसेबल, स्टाटर आटो कट उठाकर ले गए जिसे भुक्तभोगी परेशान है। जिससे दोनों किसानो की सिंचाई बाधित होने लगी है। किसानों ने संबंधित थाने में सूचना दे दी है सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिए परन्तु आज तक चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया। उसके पहले भी दर्जनों बोरी डीएपी उर्वरक की चोरी हुई थी। समर सेबल बसदेवा निवासी आशू का ताला तोड़ कर उठा ले गए थे आज तक पता नहीं चला। थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक लिखित तहरीर मिली है चोरी का खुलासा तत्काल करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal