हाईबा अनियंत्रित होकर पलटी, चालक सुरक्षित

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र । चोपन थाना गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार शाम मारकुंडी मुख्य राज मार्ग बैराज मोड़ के समीप बालू लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक को हल्की

फुल्की चोटों के साथ सुरक्षित बच गया। प्राप्त समाचार के अनुसार चालक सुरज कुमार 31 वर्ष पुत्र बहादुर कुमार निवासी तेंन्दु हिन्दुआरी राबर्ट्सगंज जो चोपन से बालू लोड ट्रक लेकर राबर्ट्सगंज जा रहे थे इसी दौरान मारकुंडी मुख्य राज मार्ग के समीप लोड हाईबा ट्रक का प्रेसर जक टुट जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।

Translate »