स्वामी विवेकानंद जी की जयंती अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने धूमधाम से मनाया

सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति गत वर्ष भी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी का जयंती युवा दिवस के रूप में उनके चित्र पर युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव

द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिनोद कुमार श्रीवास्तव सेवा निवृत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे एवं संपूर्ण विश्व में भारत के संस्कृति एवं सभ्यता का प्रचार

प्रसार कर पूरे विश्व में एक अलख जलाने का कार्य किया। किसी भी देश का निर्माण तभी संभव है जब उसे देश का युवा वर्ग अपनी अहम भुमिका निभाएगा तभी एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण संभव है इसी वजह से स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला अध्यक्ष रतन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी जी ने कहा था कि आम तौर पर किसी भी देश का भविष्य युवा होता है इन्हीं से देश की बागडोर चलती है और उन्होंने बताया कि अपनी बातों से सोए हुए समाज को जगाने का काम तथा नई ऊर्जा का प्रसार स्वामी विवेकानंद जी ने किया था। स्वामी जी हिंदू धर्म को पूरे विश्व में पुनर्जीवन का कार्य किया था। उनका विचार युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है और उन्होंने कहा था कि उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए आप अपने को जैसा सोचोगे वैसा ही बन पाओगे। आदर्श विचार धारा का प्रतिनिधित्व करने वाले शक्ति के प्रतीक संपूर्ण देश में आध्यात्म, सनातन धर्म को विख्यात करने वाले पूज्य स्वामी विवेकानंद जी को स्मरण करते हैं। स्वामी विवेकानंद जी अपने गुरु रामकृष्ण की याद में 5 मई 1887 में उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की 1893 में विश्व धर्म संसद में शिकागो में ऐतिहासिक भाषण देकर पूरे दुनिया को चौंका दिया था हम सभी उनके आदर्श और उपदेशों का पालन करने का सभी देशवासियों एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे। स्वामी जी हिंदू धर्म पूरे विश्व भर में पुनर्जीवन देने का काम किए थे। कार्यक्रम मे संजय श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष , जिला महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा धर्मवीर तिवारी, अभिषेक चंदेल, अनिल तिवारी, जिला सचिव गिरीश लहरी श्रीवास्तव, युवा जिलाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव अवनीश श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव ,अरुण कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक सिन्हा, अरविंद श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, यथार्थ श्रीवास्तव, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, अजीत खरवार, एडo आनंद श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव , सहित तमाम चित्रांश समाज के लोगों ने बढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव अभिषेक सिन्हा द्वारा किया गया।

Translate »