ओम प्रकाश रावत विंढमगंज
विंढमगंज थाना क्षेत्र के पतरहिया मलिया नदी में बालू के हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की और एक ट्रैक्टर जब्त किए गए।रेंजर विनढमगंज द्वारा दूरभाष से अवगत कराया गया कि ग्राम पतरिहा टावर के उत्तर

मलिया नदी में एक ट्रैक्टर ट्राली बालू अवैध खनन/परिवहन करते हुए हमारे स्टाफ के लोग पकड़े है सूचना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर द्वारा उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल राकेश यादव व कांस्टेबल अमित पाल को मौके पर भेजा गया। मौके पर वन विभाग के लोगों द्वारा एक ट्रैक्टर ट्राली बालू पकड़ा हुआ मिला। ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया था उक्त ट्रैक्टर को वन दरोगा दिलीप सिंह द्वारा चलाकर थाना विनढमगंज लाया गया। ट्रैक्टर ट्राली बालू के जी डी में दाखिल करके अग्रिम कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचना दी गई संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal