अरहर की खेत में बालक का शव, पुलिस जांच में जुटी

घर से तीन दिन पूर्व से ही गायब था बालक।

मोहन गुप्ता


गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पटवध मोरयीया गुरुवार अल सुबह नदी के.किनारे अरहर की खेत में शौच के लिए जा रहे लोगों द्वारा एक बालक का शव देखे जाने से आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। जिसकी जानकारी चोपन पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस शव की शव की शिनाख्त

करने के पश्चात छानबीन करने में जुट गई। इस सम्बंध में बालक के परिजनों ने बताया कि राजु 9 वर्ष पुत्र बेद प्रकाश खरवार निवासी पटवध टोला मोरयिया घर से 3 दिन से ही लापता था। जिसे घर के लोग पास-पड़ोस नात रिस्तेदार के यहां भी खोजबीन कर रहे थे। जिसका शव घाघर नदी के किनारे अरहर की खेत में बालक का शव झुलसा हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। ग्रामीणों में यह भी चर्चा हैं कि जंगली पशुओं की शिकार करने के नियत से लगाये गए विधुत प्रवाह तार के चपेट में आने से बालक की मौत हो गई होगी।

Translate »