सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सोन नदी तट स्थित ग्रामवासी सेवा आश्रम परिसर में विद्या भारती काशी प्रांत द्वारा बुधवार को विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं जरूरतमंदों को राशन किट एवं मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य

अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक नितिन भारत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम ओबरा प्रकाश चंद्र ने उपस्थित लोगों को वैक्सिंग लगवाने के प्रति जागरूक किया एवं संगठन के इस सेवा कार्य की प्रशंसा की। कहा कि वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के कारण हम सबकी जिम्मेदारी है कि हमारा कोई भाई बंधु भूखा न रहे और ना ही दवा के

अभाव में किसी बीमार को परेशानी उठानी पड़े। आगे यह भी कहा की आपके आसपास अगर कोई परिवार राशन अथवा दवा के अभाव में है तो उसकी सूचना आप तत्काल संगठन को दें। वैक्सीन लगवाने के प्रति

अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने नजदीकी केंद्र पर सभी लोग वैक्सीन लगवाएं और सुरक्षित रहे । सरस्वती विद्या मंदिर ओबरा के प्रधानाचार्य बंशधारी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख ओम प्रकाश,कामेश्वर, ग्रामवासी सेवा आश्रम के प्रबंधक राजेश अग्रहरि उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal