बारात आये प्रधान पर मारपीट कराने का आरोप,घटना के बाद फरार हुआ मौके से प्रधान
म्योरपुर थाने में दोनों पक्षो ने दी तहरीर ,पुलिस जांच में जुटी
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुंडाडीह में रविवार की रात शादी के दौरान रोड़ लाइट संचालक और
बरातियों में जमकर मारपीट हुई जिससे गांव में अफरातफरी मच गया बाद में पुलिस के देख रेख में शादी सम्पन्न हुई दोनों पक्षो की ओर से म्योरपुर थाने में तहरीर पडी है ,पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।कुण्डाडीह ग्राम प्रधान सुरेन्द चन्द्रवंशी के अनुसार गांव में सुरेन्द्र प्रसाद भारती की बेटी की शादी में बिना चौकी के चंदुआर गांव से बरात आयी थी । बरात लगने के बाद रोड लाइट मालिक देवराज बरातियों से पैसा मांगा तो बारात में आये प्रधान किसी
बात पर उलझ गए और साथियों के साथ मिल कर मारपीट करने लगे इस बीच रोड़ लाइट संचालक का भतीजा बीच बचाव के लिए आया तो उसका भी मारपीट कर बुरा हाल कर दिए तब तक दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मामला शांत कराया और शादी सम्पन्न होने तक रुकी रही। इस बीच मुख्य आरोपी मौका देख अपने वाहन से भग निकला पुलिस दो वाहनों को थाने ले आयी है।
प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घराती तरफ से देवराज ने दूल्हा के पिता लल्लन प्रसाद व दूल्हा श्रीराम और प्रधान योगेंद्र भारती के खिलाफ तहरीर दिया है वही दूल्हा पक्ष से श्री राम ने देवराज व अन्य के खिलाफ तहरीर दी है।बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। वही इलाज कर रहे म्योरपुर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि कल रात में कुंडाडीह के तीन लोग बुरी तरह घायल अवस्था मे आये थे जिसमें धर्मेंद्र पुत्र विजय के पैर में गम्भीर चोट लगी हुई थी तथा
देवराज पुत्र लाल बाबू के सर में गम्भीर चोट आई जिसे टाका लगाया गया था तथा पवन पुत्र शंकर प्रसाद का पैर में गम्भीर चोट आई है दो लोगो को बेहतर इलाज के लिए जिलाअस्पताल रेफर किया गया था।