सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता द्वारा व्यापारी हितों को ध्यान रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को कोविड प्रोटोकाल के अनुसार बाजार खोलने के सम्बन्ध में पत्राचार किया।
कोरोना काल के कारण व्यापार बन्द चल रहा है जिसके कारण व्यापारियों के समक्ष जीविकोपार्जन की विकट समस्या खड़ी हो गई है। बर्तमान में शादी ब्याह का सीजन चल रहा है जिसमें सभी चीजो की आवश्यकता पड़ती जैसे कपड़े, कास्मेटिक, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक, जुते, चप्पल आदि आदि चीजो की जरूरत पड़ती हैं जैसा की सीमित व्यवस्था के तहत शादी ब्याह की अनुमति है। व्यापारी सीजन के मद्देनजर सामानो का स्टाक कर चुका है उस पर बैको
का लोन है मकान का किराया है जी एस टी /आयकर है कर्मचारियों का बेतन है स्कूल की फीस बिजली का बिल पानी का बिल दवाओं का खर्चा घर का खर्चा आदि अनेको खर्चे है शिक्षा जगत से जुड़े व्यापारी व शिक्षक ,होटल,ढाबा,रेस्टुरेंट, व मिठाई से जुड़े व्यापारी
निर्माण कार्य से जुड़े व्यापारी (सरिया,सीमेंट, गिट्टी,बालू) इत्यादि। जब करोना नियमो के साथ शराब की दुकानो को खोला जा सकता है तो बाजार क्यो नहीं खोला जा सकता व्यापारी पिछले वर्ष से लेकर अब तक अपने व्यापारी धाटे से उबर नहीं पाया है और फिर से लाकडाउन का सामना कर रहा है जिससे छोटे मझोले व्यापारी बर्बादी के कगार पर पहुच चुका है उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र आप से अनुरोध करता है कि मागो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर कम से कम सुबह 9बजे शाम 7बजे तक (सप्ताह में 5 दिन) बाजारो को खोले जाने की अनुमति देने की कृपा करे पुरा व्यापारी समाज आप का आभारी रहेगे हम आप को विश्वास दिलाते की सारा व्यापार कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगा।
* राजेश गुप्ता*
*जिलाध्यक्ष*
उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र
मो 7985341759
8853690192