प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने चौकसी बढ़ाई

झारखंड व बिहार की बार्डर पर पुलिस का सर्च अभियान जारी

कोन/सोनभद्र(नवीन चंद)- प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर झारखंड व बिहार राज्य के बार्डर से सटे गांव नैकाहा, नकतवार, चाची कला, मझिगवां,बागेसोती,पोखरिया के जंगलों में बुधवार की सुबह से चाची कला चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद ने भारी पुलिस बल व पीएसी के जवानों के साथ सघन कांबिंग की। उन्होंने जंगल से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों से नक्सली गतिविधियों की जानकारी ली साथ

ही उन्होंने कहा कि किसी तरह की नक्सली गतिविधि की जानकारी होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें आपलोगो को किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है आपलोग भयमुक्त जीवन व्यतीत करें आपकी सुरक्षा में पुलिस सदैव ही उपस्थित है। अगर किसी भी अराजक तत्वों के द्वारा क्षेत्र में किसी भी तरह से अशांति फैलाने की कोशिश की जायेगी तो किसी भी हाल में उसे बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा लगातार जंगलों में कांबिंग की जा रही है और आगे भी कांबिंग की जाती रहेगी। वही नैकहा बार्डर के समीप आस पास के लोगो को इकठ्ठा कर बताया कि चुनाव में निष्पक्ष वोट करे किसी के प्रलोभन में आने की जरूरत नही है चौकी क्षेत्र में किसी प्रत्याशी द्वारा शराब मुर्गा के दावत दी जाती है तो आप निःसंकोच हमसे या हमारी किसी भी सिपाही से आप सूचना दे सकते है। किसी भी तरह से आप लोग अपनी जनप्रतिनिधियों के चुनाव में अपनी पसंद की व्यक्ति चुनने को स्वतंत्र है जिससे आपके गांव की विकास हो सके वही बार्डर पर सन्दिग्ध लोगो की आवाजाही की भी सूचना तत्काल देवे जिससे कोई भी व्यक्ति को अंजाम देने से पहले पुलिस अपनी कार्यवाही कर सके।

Translate »