सोंनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- युवा पत्रकारो से निष्पक्ष और निर्भीक लेखनी का प्रयोग देश काल और समाज हित मे करते हुए गणेश शंकर विद्यार्थी के ब्यक्तित्व और कृतित्व को आत्मसात करे पत्रकार। उक्त बातें मीडिया फोरम ऑफ इंडिया(न्यास) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने महान राष्ट्रवादी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर नगर स्थित मीडिया फोरम ऑफ इंडिया(न्यास) के कार्यालय पर आयोजित श्रद्धाजंली सभा मे कही।
सभा में उपस्थित सोनघाटी पत्रिका के संपादक दीपक केशरवानी ने गणेश शंकर विद्यार्थी को महान राष्ट्रवादी पत्रकार बताते हुए उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। वही आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य राकेश शरण मिश्र ने सभा को संबोधित करते कहा कि हमे ऐसे महान पत्रकारो की लेखनी और पत्रकारिता से सीख लेते हुए अपनी लेखनी को देश व समाज के लिए प्रयोग करना चाहिए। इसी क्रम में आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी ने कहा कि हम गणेश शंकर विद्यार्थी जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन करते हुए उनके राष्ट्रवादी पत्रकारिता के अनुसरण की अपील करते हैं। सभा का सफल संचालन शिक्षक व पत्रकार भोला नाथ मिश्र ने किया।श्रद्धाजंली सभा की शूरुआत उपस्थित पत्रकारो द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित करके की गई। पत्रकार परमेश्वर दयाल पुष्कर, प्रभात सिंह चंदेल, आलोक सिंह,इमरान बक्शी,शिव प्रकाश उर्फ धारे शुक्ला,विनय सिंह चंदेल जगदीश तिवारी, रामानुज धर द्विवेदी,सरोज सिंह एवम दिवाकर द्विवेदी ने भी श्रद्धाजंली अर्पित करते हुए गणेश शंकर विद्यार्थी को महान पत्रकार बताया। इस अवसर पर कई सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal