चोपन(राकेश केशरी)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मादक पदार्थों व अवैध शस्त्र के विरुध्द चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के क्रम में चौकी डाला थाना चोपन पुलिस द्वारा अभियुक्त निखिल अग्रहरि पुत्र राजकुमार अग्रहरि निवासी लक्ष्मणनगर डाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 12बोर व 30ग्राम नजायज हेरोइन तथा अभियुक्त रणजीत श्रीवास्तव पुत्र गिरीश श्रीवास्तव निवासी मलिन बस्ती डाला के पास से 25ग्राम नजायज हेरोइन बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया ।
अपने शहर का अपना एप अभी डाउनलोड करें .