संजय द्विवेदी की रिपोर्ट
- कमिश्नरेट लखनऊ: थाना अलीगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मिल्लत नगर ढाल के पास नदी के किनारे शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में 01 लाख के इनामिया व दिनाँक 08.12.2021 को ज्वैलर्स के यहाँ हुई लूट सहित हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त राहुल सिंह निवासी ग्राम फरीदापुर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को गोली लगने से घायल होकर अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अभियुक्त के कब्जे से सोने व चाँदी के जेवरात, 04 अवैध असलहे व 06 दर्जन कारतूस बरामद किये गए हैं.
- जनपद आगरा: थाना हरीपर्वत पुलिस, सर्विलांस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा चोरी/नकबजनी के अभियोग में वांछित चल रहे 02 शातिर चोरों के साथ गुरुद्वारा ओवर ब्रिज के पास हुई मुठभेड़ में अभियुक्त कपिल उर्फ कबीर निवासी अर्जुननगर थाना शाहगंज जनपद आगरा को गोली लगने से घायल होकर उसके साथी नदीम निवासी नैनाना सेवला थाना सदर जनपद आगरा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, 01 एक्टिवा, चोरी के 38219₹ नगद, चोरी के अन्य सामान, जेवरात व चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
- जनपद कुशीनगर: थाना पटहेरवा पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम नोनिया पट्टी सोनबरसा सतही घाट देवरिया बार्डर में हुई पुलिस मुठभेड़ में कई मुकदमों में वांछित चल रहे 25000₹ के पुरस्कार घोषित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त जैनुद्दीन उर्फ गोगा निवासी फाजिलनगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त के कब्जे से 01 अपाची मोटरसाईकिल, 01 पिस्टल, कारतूस व 01 चाकू बरामद किया गया है.
- जनपद शाहजहाँपुर: थाना खुटार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित व 25000₹ के इनामिया अभियुक्त काले खाँ निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली को लौंगापुर जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
- जनपद उन्नाव: थाना आसीवन पुलिस द्वारा थाना बांगरमऊ पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे 25000₹ के इनामिया अभियुक्त विजय निवासी कस्बा व थाना साण्डी जनपद हरदोई को मुखबिर की सूचना पर चौधरीखेड़ा नहर पुल के पास मुण्डा रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है.
- जनपद बदायूॅं: थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 25000₹ के इनामिया, अन्तर्राज्यीय बैंक/नकबजन गिरोह के सदस्य व मादक पदार्थ तस्कर- कमरुल निवासी ग्राम बैहटा डम्बर नगर थाना कादरचौक बदायूँ को ग्राम राजीवनगर नरायनपुर चौराहे पर चैकिग के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा, कारतूस व 01 किलो अफीम अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 60 लाख रुपये बरामद की गई है.
- जनपद अयोध्या: थाना कैण्ट पुलिस द्वारा हेड पोस्टआफिस तिराहे के पास से गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित व 25000₹ के इनामिया अभियुक्त अभिषेक उर्फ छोटू निवासी नजीरपुर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
- जनपद अलीगढ़: थाना अतरौली पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए ठाकुर बाबा मंदिर तिराहा रामघाट रोड़ से 03 शातिर चोर अभियुक्तगण- अजय निवासी पिलुखनी थाना अतरौली जनपद अलीगढ़, अजय निवासी भूड नगरिया थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ व कैलाशी निवासी ग्यासपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ गिरफ्तार किये गए हैं. अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
- जनपद सहारनपुर: थाना गंगोह पुलिस द्वारा 02 शातिर नशा तस्करों- महिला अभियुक्ता सजीला व अभियुक्त इमरान निवासीगण ग्राम मैनपुरा थाना गंगोह सहारनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण के कब्जे से 151 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 15 लाख रुपये, स्मैक बिक्री के 1,21,200₹ नकद, 01 इलेक्ट्रानिक कांटा व 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया है
- जनपद बांदा: थाना पैलानी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण- विवेक कुमार, अंकित धुरिया व प्रिंसू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से चोरी की 14 मोटरसाइकिलें, कई नकली चाबियां व लॉक तोड़ने के उपकरण बरामद किये गए हैं.