Wednesday , September 18 2024

झांसा देकर शिक्षक दंपति ने हड़पा साढ़े तीन लाख

पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की

कौशाम्बी कड़ा विकास खंड के प्राथमिक स्कूल में तैनात एक शिक्षक दंपति ने बजहा निवासी राजकुमार पांडेय से साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी कर ली है मामले की शिकायत पीड़ित परिजनों ने पुलिस से करते हुए शिक्षक दंपति पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है

कोखराजथाना क्षेत्र के बजहा मंदिर कॉलोनी के पास रहने वाले शिक्षक कुलदीप साहू ने बजहा निवासी राजकुमार पांडेय को झांसे में लेकर साढ़े तीन लाख रुपए की रकम ठग लिया है शिक्षक दंपत्ति कुलदीप साहू ने राजकुमार को बताया कि उन्होंने इलाहाबाद में एक मकान खरीदा है रकम कम पड़ गई है जिससे उनके सामने दिक्कत है और उन्हें उधार रुपया दे दिया जाए जिससे मकान खरीदने में होने वाली दिक्कत दूर हो जाए

बताते चलें कि कड़ा विकासखंड में तैनात शिक्षक दंपत्ति सिकंदरपुर बजहा कोखराज क्षेत्र में रहते हैं पड़ोसी के चलते राजकुमार पांडेय ने कुलदीप साहू शिक्षक दंपति का भरोसा कर लिया और बैंक खाते से साढ़े तीन लाख रुपए उनके कहने पर शिक्षक दंपति कुलदीप साहू और उनकी बहन के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया रकम मिलने के बाद शिक्षक दंपति की नियत खराब हो गई और वापस करने में आनाकानी करने लगे सामाजिक दबाव के बाद दंपत्ति ने साढ़े तीन लाख रुपए चेक से रकम राजकुमार को दिया लेकिन उसके बाद शिक्षक दंपति के बैंक खाते में रकम शेष ना होने से चेक क्लियर नहीं हो सकी और डिसऑनर हो गई जिस पर राजकुमार पांडेय ने शिक्षक दंपत्ति कुलदीप साहू से अपने रकम की मांग की जिस पर शिक्षक दंपत्ति ने उनके साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की है जिससे आक्रोशित राजकुमार पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर शिक्षक दंपति पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और साढ़े तीन लाख रुपये की रकम वापस कराए जाने की मांग की है।

Translate »