
पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की
कौशाम्बी कड़ा विकास खंड के प्राथमिक स्कूल में तैनात एक शिक्षक दंपति ने बजहा निवासी राजकुमार पांडेय से साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी कर ली है मामले की शिकायत पीड़ित परिजनों ने पुलिस से करते हुए शिक्षक दंपति पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है
कोखराजथाना क्षेत्र के बजहा मंदिर कॉलोनी के पास रहने वाले शिक्षक कुलदीप साहू ने बजहा निवासी राजकुमार पांडेय को झांसे में लेकर साढ़े तीन लाख रुपए की रकम ठग लिया है शिक्षक दंपत्ति कुलदीप साहू ने राजकुमार को बताया कि उन्होंने इलाहाबाद में एक मकान खरीदा है रकम कम पड़ गई है जिससे उनके सामने दिक्कत है और उन्हें उधार रुपया दे दिया जाए जिससे मकान खरीदने में होने वाली दिक्कत दूर हो जाए
बताते चलें कि कड़ा विकासखंड में तैनात शिक्षक दंपत्ति सिकंदरपुर बजहा कोखराज क्षेत्र में रहते हैं पड़ोसी के चलते राजकुमार पांडेय ने कुलदीप साहू शिक्षक दंपति का भरोसा कर लिया और बैंक खाते से साढ़े तीन लाख रुपए उनके कहने पर शिक्षक दंपति कुलदीप साहू और उनकी बहन के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया रकम मिलने के बाद शिक्षक दंपति की नियत खराब हो गई और वापस करने में आनाकानी करने लगे सामाजिक दबाव के बाद दंपत्ति ने साढ़े तीन लाख रुपए चेक से रकम राजकुमार को दिया लेकिन उसके बाद शिक्षक दंपति के बैंक खाते में रकम शेष ना होने से चेक क्लियर नहीं हो सकी और डिसऑनर हो गई जिस पर राजकुमार पांडेय ने शिक्षक दंपत्ति कुलदीप साहू से अपने रकम की मांग की जिस पर शिक्षक दंपत्ति ने उनके साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की है जिससे आक्रोशित राजकुमार पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर शिक्षक दंपति पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और साढ़े तीन लाख रुपये की रकम वापस कराए जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal