ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
थाना चुनार क्षेत्र निवासी वादी द्वारा थाना चुनार पर तहरीर देकर अपनी चचेरी बहन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना व बरामदगी के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा दिनांक 15.08.2020 को पीडिता की बरामदगी रामनगर वाराणसी से की गयी थी, पीडिता के मेडिकल व बयान के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 366,376 डी0 (ए) भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सों एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी, उपरोक्त अभियोग में वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29.08.2020 को मुख्य आरोपी अजीत कुमार साहनी उर्फ दीपू पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी कोलना थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को ग्राम किलकिला (रामपुर नुनहा) सक्तेशगढ़ के पास से समय 08.50 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । उक्त गिरफ्तार टीम में प्रभारी निरीक्षक चुनार मनोज कुमार सिंह व उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी एस0ओ0जी0 मय हमराह व उ0नि0 मो0ऐश खाँ, उ0नि0 अखिलेश पाण्डेय, उ0नि0 संजीव सिंह, उ0नि0 विरेन्द्र यादव मय हमराह का0 शिवम कुमार व का0 रामभवन यादव, हे0का0 रमेश सिंह, का0 हरिश्चन्द्र सिंह, का0 सियाराम सिंह, का0 राजू राम, का0 जहीरूद्दीन खाँ,का0 भोला सिंह यादव,का0 प्रमोद यादव, का0 राजेश यादव सम्मिलित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal