मीरजापुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भरुहना चौराहा पर स्थापित प्रतिमा पर मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में राष्ट्रवादी मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कहा कि भारत के शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाति, धर्म, संप्रदाय में नहीं बांधा जा सकता । वह
देश के महापुरुष थे। जिनकी आदर्शों पर चलकर ही देश और समाज को नई दिशा दी जा सकती है। देश की आजादी के बाद विभिन्न राजा महाराजाओं के स्टेट का भारत में विलय कराकर सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के शिल्पी कहे जाते हैं। उन्होंने सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार में अपनी अहम भूमिका निभाई।
कहा कि सरदार पटेल के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीति की दुकान चला रहे हैं । महापुरुष को जाति के बंधन में बांधकर जो लोग राजनीति की दुकान खोलकर बैठे हैं वह अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगे, क्योकि उन्हें उनके आदर्श
और विचार से मतलब नहीँ वो लोग अपनी राजनीति की दुकान चलाने के लिए उनके नाम का उपयोग करते है। जननायक की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। संरक्षक संतोष गोयल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल
अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से युगों युगों तक याद किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि शंकर साहू, शैलेंद्र गहरी , मनोज दमकल ,आनंद अग्रवाल, पंकज दुबे,, पंचदेव सिंह पटेल , अतिन गुप्ता, मुकेश साहू ,संजय गुप्ता ,राजेश सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए।