ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
वादी पंडित अवनीश मिश्र पार्षद विन्ध्य विकास परिषद की शिकायत पर कि ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र एवं उनके सहयोगियो द्वारा षडयंत्र रचकर वादी से 15 लाख रूपये की जेल से ही रंगदारी/गुण्डा टैक्स के रूप में माॅग की जा रही है और अपहरण एवं हत्या करने की धमकी दी जा रही है। इस सूचना पर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर पर विधायक ज्ञानपुर विजय मिश्र एवं उनके सहयोगीगण नाम पता अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal