ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
आज समय लगभग 12.00 बजे शमीम हुसैन पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी भटवा की पोखरी थाना कोतवाली शहर मीरजापुर उम्र लगभग-28 वर्ष जो पैर से दिव्यांग है, अवसाद में आकर, अपनी स्कूटी यूपी 63 AM 9840 शास्त्री ब्रिज के खंभे नबंर 04 के पास खड़े करके गंगा नदी में कूद गया, जिनको त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज उ0नि0 संतोष कुमार यादव मयहमराह का0 विजेन्द्र निगम,का0 सुनील कुमार यादव द्वारा स्थानीय नाविको की मदद से बचा लिया गया, शमीम के परिजनों को सूचना देते हुए, उनके भाई जावेद को सुपुर्द कर दिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal