ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
विन्ध्यांचल थाना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर निवासी सचिन प्रकाश पाण्डेय पुत्र स्व0 जवाहर लाल पाण्डेय ने थाना विन्ध्यांचल पर सूचना दी कि दिनांक 31.07.2020 की रात्रि उनकी बहन कुमारी श्रेया उम्र-16 वर्ष देर रात तक टीवी देख रही थी,तो उन्होने उसे टीवी बन्द कर सोने के लिए कहा जिससे व नाराज होकर टीवी बन्द कर अपने कमरे में सोने चली गयी, आज सुबह काफी देर बाद वह कमरे से जब नही निकली तो देखा गया कि श्रेया नें अपने कमरे के पंखे से दुपट्टे का फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया है, सूचना पर थाना प्रभारी विन्ध्यांचल,व0उ0नि0 थाना विन्ध्यांचल, चौकी प्रभारी गैपुरा, मयहमराह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal