ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
उ0नि0धर्म नारायण भार्गव चौकी प्रभारी पटेहारा थाना मड़िहान मयहमराह का0 संजय सिंह यादव ,का0 रामशरण यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे इस दौरान दीपनगर बाजार से अभियुक्त पिन्टू पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी मधोर थाना मड़िहान मीरजापुर को समय 09.15 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से चोरी के तीन अदद मोबाईल (जीयो,रेडमी,कुलपैड) व व एक अदद चार्जर व डाटा केवल बरामद किया गया, इस संबंध में थाना मड़िहान पर मु0अ0स0-126/2020 धारा 41,411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal