ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
आज समय लगभग 06.00 बजे थाना अहरौरा के चौकी अहरौरा नगर अंतर्गत कार वाहन संख्या यूपी 63 वी 6009 जो सोनभद्र के तरफ से आ रही थी कि भदरिया दरी के पास खड़े ट्रक संख्या यूपी 66 टी 7750 में पीछे से घुस गई जिससे कार सवार 06 व्यक्ति 1-रिषभ पटेल पुत्र संतोष उम्र-34 वर्ष 2-चन्द्र प्रकाश पुत्र शंकर उम्र-35 वर्ष 3-शशी प्रकाश पुत्र भास्कर पाण्डेय उम्र-45 वर्ष 4- संतोष कुमार पुत्र रामनुज उम्र-40 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम भदावल थाना जमालपुर मीरजापुर 5-काशीनाथ पुत्र रामनवल सिंह उम्र-42 वर्ष निवासी लोढ़वा थाना जमालपुर मीरजापुर 6-श्रवण पुत्र राजेन्द्र उम्र-30 वर्ष निवासी ओड़ी थाना जमालपुर मीरजापुर गंभीर रुप से घायल हो गये, सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा, चौकी प्रभारी अहरौरा नगर मयहमराह के मौके पर पहुंच कर घायलों को बाहर निकलवाकर इलाज हेतु पीएचसी अहरौरा ले जाया गया, जहां संतोष कुमार उम्र-40 वर्ष को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, अन्य पांचो घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया, परिजनों को सूचित कर दिया गया है परिजन आ गये है,,क्षेत्राधिकारी मौके के लिए रवाना है, मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal