ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
जनपद कछवां क्षेत्र के थाना कोतवाली देहात के पुलिस चौकी गुरुसण्डी स्थित भटौली पक्का पुल पर स्कूटी सवार युवक अनुभव प्रकाश (26) श्रीवास्तव पुत्र अनिल प्रकाश श्रीवास्तव विशालपुरी कालोनी रमईपट्टी का रहने वाले युवक ने जहां मंगलवार को भोर में अपनी स्कूटी को भटौली पक्का पूल पर खड़ी करने के बाद लापता हो गया। गंगा में कुदने की आशंका पर पुलिस पूरे दिन गोताखोरो से शव ढुढने का प्रयास कराया था।पर सफलता नही मिल सकी थी वही।दुसरे दिन बुधवार को शव भटौली पुल के दुसरे छोर के पास उतराया हुआ बरामद हुआ।पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही शव भिलने के बाद परिजनो में कोहराम मच गया।मृतक युवक की भां का रोरोकर बुरा हाल हो गया था।
प्रेम में असफल होने पर मौत को गले लगाया
मृतक युवक जिस युवती से प्रेम करता था उसके परिजनो के द्वारा विवाह करने से मना कर देने पर युवक टूट गया और उसने आत्महत्या का कड़ा कदम उठा लिया।वही मृतक युवक के परिजनो में चर्चा रही की उसके प्रेमिका के पीता के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखाया जाएगा वही गुरसंडी चौकी नके नवागत प्रभारी वीपी सिंह अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal