सतीश चंद्र मिश्र

अदलहाट।
आज समय लगभग 01.00 बजे थाना अदलहाट क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर कला अंतर्गत जगदीश पुत्र सुरेन्द्र हरिजन निवासी नियामतपुर कला थाना अदलहाट मीरजापुर उम्र करीब-12 वर्ष जो खेत में बकरी चराने गया था, आकाशीय बिजली गिरने से गोपाल की मृत्यु हो गयी, सूचना पर थाना प्रभारी अदलहाट मौके पर मौजूद है, अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal