ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
बीती रात्रि लगभग 11.00 बजे थाना मड़िहान के राजगढ़ चौकी अंतर्गत मीरजापुर से सोनभद्र मार्ग पर ग्राम धनसरिया के पास मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति सोनभद्र की तरफ से मिर्ज़ापुर की ओर जा रहे थे कि धँसीरियाँ गांव के सामने सड़क पर खड़ी ट्रक में धक्का मार दिया। अज्ञात ट्रक से टक्कर हो जाने के कारण सुरेश पुत्र जयश्री ठाकुर निवासी ललाही थाना चीली जनपद गढ़वा झारखण्ड हालपता जसोवर पहाड़ी थाना को0 देहात मीरजापुर उम्र-60 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व मो0सा0 चालक परमहंस घायल हो गया सूचना पर चौ0प्र0 राजगढ़ योगेंद्र यादव मयहमराह द्वारा मौके पर पहुच कर घायल को अस्पताल पहुँचाया और शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal