ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी जिगना मयहमराह द्वारा थाना कोतवाली कटरा पर दिनांक 08.09.2019 को बोलेरो चोरी के संबंध में पंजीकृत मु0अ0स0-252/2019 धारा 414,419,420,467,468,471के वाछिंत अभियुक्त कृष्ण कुमार बिन्द पुत्र जनकधारी निवासी पत्ती का पुरा नरोईया थाना जिगना मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु थाना को0 कटरा पुलिस को सुपुर्द किया, थाना को0 कटरा द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया। विदित हो की उक्त अभियोग के 04 अभियुक्तों में से 03 को थाना को0 कटरा व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा पहले ही गिरफ्तार व बरामदगी करते हुए जेल भेज चुकी है, चौथा अभियुक्त कृष्ण कुमार तभी से लुक छुप कर, फरार चल रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal