राजीव दुबे

विंध्याचल।
भटवाँ की पोखरी वार्ड मे रवि प्रकाश मिठठू के घर पर मुस्लिम समुदाय को ईद के अवसर पर सेवई चीन उपहार के रूप मे दिया गया।
लक्ष्मण ऊमर जिलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ईद की मुबारकबाद दी व सामाजिक भाईचारा के लिए तहत इस लाक डाउन के पालन के साथ मनाने की अपील करते हुए
गले व हाथ मिले ना मिले दुआ व सलाम जरूर सभी लोग तक पहुंचना चाहिए।रवि प्रकाश नीरज वर्मा निन्नी जायसवाल गोपाल गौड अकरम अंसारी मनु सेठ सहित सहयोग से सभी सामग्री वितरित किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal