ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
आज रात्रि करीब 03:00 बजे मुंबई से गोपालगंज बिहार के लिए यात्रा कर रहे इनोवा कार नंबर एमएच 03 बी सी 1204 सवार 07 यात्री थाना लालगंज अंतर्गत ग्राम बसही में सड़क के किनारे खाली सड़क से लगभग 40 फीट दूर नींद आने के कारण आराम कर रहे थे, इनोवा बगल में खड़ी थी कि कस्बा लालगंज की तरफ से डीबीएल का डंपर नंबर एमपी 39 एच 2206 के चालक को झपकी आ जाने के कारण डंपर सड़क के नीचे उतर गया और सो रहे यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया, जिसमें 03 यात्रियों की मृत्यु हो गई है। मृतक राजू सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी खोमारीपुर थाना फैजुल्लापुर जिला गोपालगंज बिहार , सौरभ कुमार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी फैजुल्लापुर गोपालगंज बिहार , अमित सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बैकुंठपुर गोपालगंज बिहार के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है , शेष सहयात्री मुन्ना सिंह निवासी गोपालगंज बिहार व रोहित विशाल एवं विक्रम निवासी गण राज पाकर वैशाली बिहार सकुशल ठीक हैं । सहयात्री वादी मुन्ना सिंह निवासी फैजुल्लापुर गोपालगंज बिहार की तहरीर पर थाना लालगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 131 / 2020 धारा 279, 304 ए, 427 भा0द0वि0 पंजीकृत कर उक्त डंपर को कब्जे में तथा चालक रामबरन उम्र करीब 46 वर्ष निवासी जलालपुर औरंगाबाद बिहार को हिरासत में लिया गया है । मृतकों एवं शेष लोगों को उनके लगेज सहित परिजनों के पास गोपालगंज बिहार भेजने की कार्रवाई की जा रही है । कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal