झारखंड-लातेहार

बरवाडीह/लातेहार:- मनरेगा योजना को लेकर बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बरवाडीह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व की गई समीक्षा बैठक। जिसमें ग्राम योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत ट्रेंच नाला के साफ-सफाई के साथ-साथ वीर शहीदों खेल विकास योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में में एक-एक क्रीड़ा स्थल को विकसित करने की बात कही गई।वही इस लॉक डाउन में बहुत से प्रवासी मजदूर तथा लॉक डाउन के कारण जिनको काम नही मिलने की समस्या हो रही थी जिसके कारण जो अपना जीवनयापन सही से नही कर रहे थे,तथा जिनका जॉबकार्ड नही है उनका जॉब कार्ड बनवाना और उन्हें कार्य आवंटित प्रमुख विषय रहा इस बैठक में। साथ पूर्व में जॉब कार्ड के लिये दिये गए आवेदनों में 4430 लोगों का जॉब कार्ड बनाया गया साथ ही इन्हें 15 मई से कार्डधारियों को काम मुहैया करा दिया गया है तथा पारश्रमिक भुक्ततान भी कर दिया गया है।
मौके पर रोज़गार सेवक अनिल कुमार ,रविकांत उज्ज्वल सिंह रोजगार सेवक प्रभारी,बीपीओ कमलेश कुमार सिंह मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal