सुरेन्द्र उपाध्याय (नगर संवाददाता)

मिर्जापुर।
जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देख कुछ दिनों पूर्व ग्रीन जोन में जाने से वंचित जिला आरेंज जोन में ही रह गया । जिले के विंध्याचल स्थित कोरंटिन सेंटर में कोरोना पाजीटिव के मरीजो ने अपना एक दर्जन का आंकड़ा पूरा कर लिया । जिनमे मिर्ज़ापुर के10 1 भदोही और 1 सोनभद्र का मरीज शामिल है। जिले की इस तरह मरीजो की संख्या को बढ़ते देख आम जनमानस में खौफ का माहौल बन रहा है। इससे ज़्यादा मरीजो की अगर जिले में हुई तो जिले को रेड ज़ोन में रखा जा सकता है। जिले की जनता मनौतिया कर रहा है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में कमी हो।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal