लॉक डाउन के दौरान एनसीएल निगाही ने जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई रसद सामग्री

सिगरौली।एनसीएल के निगाही क्षेत्र ने कोरोना वायरस के चलते उपजी जीविकोपार्जन की समस्या से ग्रसित परिवारों तक मदद पहुंचाने की ठानी है ।
इसी क्रम में सामाजिक निगमित दायित्व के अन्तर्गत सोमवार को निगाही क्षेत्र द्वारा अमलोरी गांव की बैगा बस्ती में गरीबी रेखा से नीचे जी रहे 40 परिवारों तक रसद सामग्री पहुंचाई गई । ये सभी परिवार दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं जिनके सामने लॉक डाउन के चलते आजीविका की समस्या खड़ी हो गई है ।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की समस्या के चलते निगाही क्षेत्र सामाजिक निगमित दायित्व के अन्तर्गत पूर्व में भी खटखरि के 20 व नंदगांव के 20 जरूरतमंद परिवारों में रसद सामग्री का वितरण कर चुका है ।
आगे भी क्षेत्र द्वारा जरूरतमंद परिवारों तक रसद सामग्री व मास्क वितरित किये जाते रहें गे |

Translate »