
जयपुर, 25 मार्च। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने नव संवत्सर और चेटीचण्ड के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने लोगों का आव्हान किया है कि नव संवत्सर और चेटीचण्ड पर घर से बाहर नही निकलने के लिए सभी संकल्प लें ताकि हम सभी एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड सकें। राज्यपाल श्री मिश्र ने प्रदेष, देष व दुनिया को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए पूजा अर्चना कर ईष्वर से प्रार्थना की है।
राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा है कि इस समय कोरोना वायरस से पूरी दुनिया प्रभावित है। मेरा प्रदेषवासियों से आग्रह है कि सभी लोग कोरोना वायरस महामारी से प्रदेष, देष और दुनिया से भगाने के लिए ईष्वर से आराधना करें। उन्होंने कहा कि लोग घरों से बाहर न निकले। अपने घरों में ही बैठकर नवरात्रा और चेटीचण्ड की पूजा – अर्चना करें। राज्यपाल ने कहा है कि खुद को बचाये और देष को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करें।
राज्यपाल ने कहा है कि चैत्र शुक्ला प्रतिपदा से नव संवत्सर का प्रारंभ ऋतु संधि के साथ- साथ हमारे जीवन में नई आशा और स्फूर्ति का संचार करता है। श्री मिश्र ने विक्रम संवत् 2077 में प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है। उन्होने कहा कि मेरी षुभकामनाएं है कि राजस्थान प्रदेष का प्रत्येक नागरिक निरोग रहें, स्वस्थ रहे और राज्य में चहंुओर खुषहाली का वातवरण बनें।
राज्यपाल ने कहा है कि ‘‘वरूण अवतार भगवान झूलेलाल की आराधना में मनाये जाने वाले चेटीचण्ड का विशेष महत्व है, जिन्होंने समाज में सद्भाव, समानता, भाईचारे और मैत्री का संदेश देकर नैतिक और मानवीय मूल्यों की राह दिखाई थी। उनके संदेश समाज के लिए आज भी प्रासंगिक है।‘‘
राज्यपाल ने लोगों से अपील की है कि इस वक्त प्रदेष के गरीब ओर असहाय लोगों की मदद करने की आवष्यकता है। नव संवत्सर के अवसर पर आप सभी मदद के लिए आगे आये और नवरात्रा पर लोगों की सहायता करने का प्रण लें। राज्यपाल ने समर्थ लोगो से आहवान किया है कि लोग ‘‘ राज्यपाल राहत कोष ‘‘ में धनराषि दान स्वरूप दे सकते हंै।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal