कृषि क्षेत्र के लिए प्राणवायु है नैनो उर्वरक : अवनीश पांडेय

ग्राम पंचायत स्तरीय किसान सभा आयोजित

सोनभद्र । करमा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय किसान सभा का आयोजन आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत खैरपुर मे हुआ। किसान सभा मे इफको एमसी से टीबीएम धर्मेंद्र कुमार, एमडीए पवन चौधरी, एसएफए अवनीश पांडेय तथा सैकड़ो स्थानीय कृषक मौजूद रहे। धर्मेंद्र कुमार ने कार्यक्रम मे कहा कि किसानो का भविष्य और दूरगामी हित नैनो उत्पादो के उपयोग मे सुरक्षित है। पवन चौधरी ने कहा कि नैनो उर्वरक समय के साथ चलने का संदेश देते है ।पुरानी रूढियो और जंजीरो को तोड़ने का समय आ चुका है।

सभा का संचालन करते हुए एसएफए अवनीश पांडेय ने बताया कि नैनो यूरिया प्लस में 20% नाइट्रोजन उपलब्ध है तथा गेहूं में पहली खुराक दानेदार यूरिया और दूसरी खुराक के रूप में नैनो यूरिया प्लस 5 मि.ली./लीटर पानी से 25–30 दिन के अंतराल पर दो छिड़काव करने चाहिए। साथ ही गेहूं में नैनो डीएपी का प्रयोग 5 मि.ली./

किग्रा बीज से बीज शोधन एवं 5 मि.ली./लीटर पानी से 1–2 छिड़काव करने की सलाह दी । इसके अतिरिक्त जैव उर्वरक, सागरिका, जल-विलेय उर्वरक एवं संकट हरण बीमा योजना के विषय मे विस्तार से जानकारी दी ।किसान सभा मे इफको प्रतिनिधियों के अतिरिक्त एडीओ सहकारिता कर्मा, बीपैक्स सचिव कर्मा तथा सैकड़ो स्थानीय कृषक भी उपस्थित रहे।

Translate »