50 दिवसीय भारत भोजपुरी यात्रा के लिए भोजपुरी फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ अजय ओझा को दिया गया नेशनल यूथ एक्सिलेंस अवार्ड 2023

नेशनल यूथ एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में सम्मानित हुई प्रतिभाएं

मारुति शिक्षा समिति और टुडे इंडिया मीडिया ग्रुप ने नेशनल यूथ डे पर नेशनल यूथ एक्सिलेंस अवार्ड 2023 से 25 प्रतिभाओं का किया सम्मान

जयपुर, 12 जनवरी
नेशनल यूथ-डे के अवसर पर पिंकसिटी प्रेेस क्लब सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ नेशनल यूथ एक्सीलेंस अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न राज्यों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के संस्थापक संजोय रॉय के साथ अनेक विभूतियां सम्मानित हुईं।

बॉलीवुड सिंगर पारीक ब्रदर्स ने “ठरकी छोक रो आयो रे, यो ठरकी…” गीत पेश कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में मारुति शिक्षा समिति के छात्र एवं छात्राओं ने देशभक्ति व अन्य गीतों पर नयनाभिराम नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मोहित कर लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि निवाई विधायक प्रशांत बैरवा, समाजसेवी सुधीर माथुर, पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, पिंक सिटी प्रेस क्लब के महासचिव रघुवीर जांगिड़, मारुति शिक्षा समिति के सचिव चन्द्र प्रकाश मिश्र ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में देश-विदेश में 20 करोड़ जनता में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा को भारत के साथ मॉरिशस देश में सरकारी भाषा की मान्यता दिलवाने में योगदान देने वाले रांची, झारखंड के डॉ.अजय ओझा जिन्होंने 2011 में 50 दिवसीय भारत भोजपुरी संघर्ष यात्रा किया था, वुडन आर्ट के विश्व रिकॉर्डधारी हनुमान गढ़ के त्रिलोक मंडन, राजस्थान बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य उदयपुर से डॉ.शैलेन्द्र पंड्या, शिक्षाविद व समाजसेवी रेखा शर्मा, देश के वरिष्ठ चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता, विख्यात मीनाकार सरदार इंद्रसिंह कुदरत, देश के नामचीन चित्रकार व शिल्प गुरु अवॉर्ड विजेता आशाराम मेघवाल, अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिशिल्प कलाकार पवन भट्ट, साहित्यकार नवल किशोर शर्मा, फाइन आर्ट विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय की डीन प्रोफेसर अंजलिका शर्मा, समाजसेवी डॉ.जितेंद्र शर्मा तथा नफीस आफरीदी आदि को नेशनल यूथ एक्सीलेंस अवार्ड – 2023 से नवाजा गया।

कार्यक्रम का संचालन मारुति शिक्षा समिति के निदेशक सह वरिष्ठ पत्रकार संतोष शर्मा ‘वशिष्ठ’ ने किया। पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा ने कहा कि नेशनल यूथ डे स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। कार्यक्रम में पिंक सिटी प्रेस क्लब के महासचिव रघुवीर जांगिड़ को अजमेर के विजयनगर कस्बे में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित करने में योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Translate »