
राजस्थान
श्रीगंगानगर।राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों में ड्यूटी को लेकर हुयी कहासुनी में चली गोली से दो लोगो की मौत।बताते चले कि हवलदार शिवचन्द्र ने कहासुनी होने के बाद पोस्ट कंमाडर आरपी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।इसके बाद शिवचंद ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया।इस घटना में दोनों की मौत हो गई है।
मामला हिन्दूमल कोट थाना क्षेत्र में स्थित बीएसएफ की रेणुका चेकपोस्ट का है।बीएसएफ के सूत्रों के अनुसार रेणुका पोस्ट पर यह घटना हवलदार शिवचंद्र के ड्यूटी पर कुछ मिनट की देरी से आने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। बताया जाता है कि ड्यूटी पर 15-20 मिनट देरी से आने पर पोस्ट कमांडर सब इंस्पेक्टर आरपी सिंह द्वारा पूछने पर हवलदार शिवचंद्र आवेश में आ गया।दोनों में बहसबाजी हो गई।इसी दौरान गुस्साए शिवचंद्र ने राइफल से सब इंस्पेक्टर आरपी सिंह पर गोली चला दी। साथ ही खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में दोनों की ही घटनास्थल पर ही मौत हो गई।दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही श्रीगंगानगर के बीएसएफ के सेक्टर हेडक्वार्टर से उच्च अधिकारी रेणुका चेकपोस्ट के लिए रवाना हो गए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal