
-अनिल बेदाग़-
मुंबई: जयपुर शहर के युवा उद्यमी जुंजाराम थोरी को राजधानी में कोरोना योद्धा के रूप में एफएसआईए: फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड्स द्वारा द रियल सुपर हीरोज 2020 से सम्मानित किया गया। जुंजाराम को यह पुरस्कार मीडिया क्षेत्र में दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान, तथ्य की जाँच करने और आम आदमी को सही और निष्पक्ष समाचार भेजने के साथ, उन्होंने सांगरी फैक्ट चेक पोर्टल भी शुरू किया।
एफएसआईए के संस्थापक राजेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जुंजाराम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य और प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। खगोल राज ने कोरोना युग में जुंजाराम द्वारा की गई सेवा और अच्छे कार्यों की भी प्रशंसा की।
जुंजाराम थोरी ने कहा कि जब उनके द्वारा किए गए प्रयासों को मंच और सम्मान मिलता है, तो खुशी होती है। ऐसे काम आगे भी जारी रहेंगे। जुंजाराम ने संस्थापक राजेश अग्रवाल को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि जुंजाराम थोरी एक उद्यमी और सांगरी नेटवर्क ग्रुप के अध्यक्ष हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal