ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह के नेतृत्व में दुद्धी विधानसभा के विधायक विजय सिंह गोंड के निधन पर एक शोक सभा कर मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह ने कहा कि दुद्धी विधानसभा के विधायक विजय सिंह गोंड बीते एक वर्षों से गंभीर बीमारी के कारण लखनऊ में इलाज चल रहा था परंतु उनके निधन हो जाने से क्षेत्र में अर्पुणीय क्षति हुई है विधायक जी का क्लब से दिल का नाता रहा करता था विधायक अपने समय में क्षेत्र में कई जगहों पर सामाजिक उत्थान के लिए विकास कार्य कराए थे इसी क्रम में सतत वाहिनी नदी के छठ घाट पर इन्होंने व्रत करने वाले माता व बहनों के लिए नदी में कम पानी को देखते हुए चेक डैम का निर्माण कराया था जिसके कारण छठ घाट का दृश्य अलौकिक नजर आ रहा है। पूर्व संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि क्लब से विधायक विजय सिंह गोड़ का आत्मिय लगाव रहा है क्लब ने जब सतत वाहिनी नदी के तट पर छठ पूजा के पावन पर्व पर व्रत करने वाली माताओं व बहनों के लिए छठ घाट प्रस्ताव रखा तो इन्होंने स्वीकार करते हुए पहले छठ घाट निर्माण करा कर व्रत करने वाले स्थल को चार चांद लगाने में अहम भूमिका निभाया है। इस मौके पर सुमन कुमार गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, रविंद्र जायसवाल, टिंकू जायसवाल, अविनाश अग्रवाल, उदय जायसवाल, आनंद जायसवाल, रमेश चंद्र लॉकेट, किशन पटवा, अमित केसरी, राकेश गुप्ता, संजय गुप्ता, ओमप्रकाश रावत, अजय गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal