सीएए के विरोध की आशंका को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट, चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस

मस्जिदों में नमाज के बाद निकल रहे नमाजियों को जिला प्रशासन की तरफ से पर्चे बांटे गए।

भदोही। सीएए के विरोध में पिछले शुक्रवार को हुए उपद्रव को देखते हुए शुक्रवार को भदोही शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। पुलिस ने शहर में ड्रोन से जगह जगह निगहबानी की। मस्जिदों में नमाज के बाद निकल रहे नमाजियों को जिला प्रशासन की तरफ से पर्चे बांटे गए। पर्चे के माध्यम से बताया गया कि यह बिल नागरिकता देने का है न कि किसी के नागरिकता छिनने का। नमाज सम्पन्न होते ही सभी अपने अपने घर चले गए और प्रशासन ने राहत की सांस ली।

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को भदोही शहर में निकाले गए विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिसपर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया और पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था। इसे लेकर पुलिस की कार्रवाई भी लगातार चल रही है और कई उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं। शुक्रवार को प्रशासन द्वारा बांटे गए पर्चे से लोग संतुष्ट दिखाई पड़े।

Translate »