क्रिकेट खेलने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने, जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर

गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

भदोही। क्रिकेट खेलने को लेकर रो समुदाय के बच्चों में शुरू हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और दोनो पक्ष के लोग आमने सामने हो गए। दोनो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, जिसमें कुछ लोग चोटिल हो गए। मामला बिगड़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले पर नियंत्रण पाया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चौरी थाना क्षेत्र के मनापुर में दो समुदाय के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर मामूली विवाद हुआ था। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के बच्चों की पिटाई कर दी जिससे आक्रोश बढ़ गया और शनिवार की सुबह दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। दोनो पक्ष में लाठी डंडे चले और पथराव भी हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालते हुए एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

Translate »