लापरवाही के साथ वाहनों को दरवाजे पर खड़ा किया तो वाहन किया जाएगा सीज
पटरियों पर अतिक्रमण करने वालो की खैर नही
गांजा तस्करों और शरण मे बेचने वाले जायेंगे जेल थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी
(म्योरपुर/पंकज सिंह)

घर के बाहर बाइक और छोटे वाहन रात में खुले में छोड़ कर सोने वालो के वाहनों को सीज किया जाएगा अन्यथा बाइक और वाहन मालिक वाहनों को सुरक्षित रखने या सीकड़ में बांध कर रखे।म्योरपुर बाजार के किनारे पटरी पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही होगी। उक्त बातें नवागंतुक थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार को मीडिया कर्मियों

से अनौपचारिक मुकाकत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ला एण्ड आर्डर का पॉलन कराना पुलिस का काम है ।हम क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास करेंगे। कहा कि देशी दारू बनाने बचने और गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करेंगे। सराहनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री से सम्मनित श्री त्रिपाठी ने कहा कि म्योरपुर कस्बे में सड़क पर

अतिक्रमण की समस्या को दूर किया जाएगा।साथ ही पुलिस समन्धित जो भी जनता की सेवा है उसे निष्पक्ष रूप से न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी। कहा कि ओवर लोड की समस्या लगभग खत्म हो गयी है।नशे के सौदागरों को संदेश देते हुए कहा कि मेरे थाना क्षेत्र में नशे के कारोबारी या तो अपना धन्धा बन्द कर ले अन्यथा सलाखों के पीछे जाने को तैयार रहे उन्होंने कहा म्योरपुर क्षेत्र की जनता मुझसे 24 धण्टे कभी भी आकर मिल सकती है। मौके पर पत्रकार अशोक दुबे,जगतनरायन विश्वकर्मा,रवि शंकर,राजीव मिश्रा,पंकज सिंह,अमिताब मिश्रा,शारदा प्रसाद,विकास सिंह,अजीत ,सत्यपाल सिंह,सन्दीप अग्रहरि,बाबूलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal