कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार कोन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील दीक्षित ने भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार को कोन क्षेत्र के कुड़वा व हर्रा के जंगलों में सघन कांबिंग की वहीं आस पास के गावो में जन चौपाल लगा कर लोगो को जागरूक भी किया। उप निरीक्षक ने बताया कि कुड़वा व हर्रा की

जंगलों में सघन कॉबिंग कर आस पास के गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।जिसमें भयमुक्त होकर जीवन यापन करने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में या गाव के आस पास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे अथवा किसी प्रकार की अनजान वस्तु दिखाई देती है तो पुलिस को तत्काल

सूचना दे अग्र गांव का कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का कोई भी गैर कानूनी काम करता हो और उसकी जानकारी आपको हो तो गुप्त तरीके से उसकी जानकारी पुलिस को देवे आपका नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। गांव के लोगो को सुरक्षित रखने हेतु पुलिस सदैव ही तत्पर है।उप निरीक्षक ने कहा कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए हर लोग सतर्कता बरते जब भी बाहर निकले मास्क का प्रयोग अवश्य करें बिना काम घर से बाहर न निकले बाजारों में अनावश्यक भीड़ न लगाए हमेशा ही सामाजिक दूरी बनाए रखे साथ ही सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइन का पालन करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal