-वैक्सीन पुरी तरह से सुरक्षित,अफवाहों पर कतई ना दे ध्यान: जिलाधिकारी
– महामारी से लड़ने के लिए 45 वर्ष के उपर सभी महिलाएं एवं पुरूष कराएं वैक्सीनेशन: पुलिस अधीक्षक
सोनभद्र- जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बुधवार के दिन चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम पंचायत के चकरिया प्राथमिक विद्यालय पर कैम्प लगाकर

कोविड-19 की वैकनिशन कराने के लेकर ग्रामीणों क्षेत्र के महिलाओं व पुरूष को जागरूक किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा की कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई मे आप सभी की सहभागिता जरूरी है,वैक्सीनेशन के सम्बन्ध मे किसी प्रकार के अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित व प्रभावी है, कोरोना महामारी से लडने के लियें हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन लगवाना अति आवश्यक है।कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल करने के लिए 45 वर्ष अधिक उम्र के पुरूष व महिलाओ वैकनिशन कराया जा रहा जल्द ही 1जून से वृहद स्तर पर

अभियान चलाकर लोगो का टीकाकरण कर उनका जीवन कोरोना संक्रमण से सुरक्षित किया जाएजा।लोगो को यह भी समझाया की वैक्सीन लगने के बाद बुखार आ सकता है कितु अगले दिन बुखार ठीक हो जाएगा इससे घबराने की कोई जरूरत नही है।कोरोना संक्रमण से बचने के लियें प्रथम चरण मे पुलिस कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेशन किया गया है,ताकी वह सुरक्षित रहे।पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की मुझे भी कोरोना संक्रमण हो गया था पुर्व में टीके लगवाने से मै जल्द स्वस्थ हो गया।पुलिस विभाग मे हर अधिकारियों व कर्मचारियों का वैकनिशन का कार्य पुरा हो गया है।किसी को परेशानी होने की सूचना नहीं मिली,जो एक अच्छा संकेत है। सभी ग्रामीण व पुरूष व महिलाएं नजदीकी स्वास्थ्य केद्र व हेल्थ सेंटर पर जाकर टीकाकरण कर अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखे, और इस महामारी से बचें। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन कुमार तिवारी ने लोगो को अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा की खांसी व साँस लेने मे दिक्कत से पीडित थे जांच करने पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था कितु वैक्सीन लगने से वह जल्द स्वस्थ हो गयें। चौकी प्रभारी गुरमा अंजनी कुमार राय अपने बडे भाई की टीकाकरण ना होने मृत्यु होने की जानकारी ग्रामीणो को दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव,पुर्व प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता,लालब्रत यादव,रामलाल अगरिया,समेत भारी संख्या मे ग्रामीण पुरूष व महिलाएं उपस्थित रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal