शाहगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव डोहरी के पाल बस्ती में आठ मास के नवजात शिशु को रात्रि में किसी विषैले जंतु के काटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश पाल पुत्र कैलाश पाल का नवजात शिशु रबी अपनी मां के साथ रात्रि में बेड पर सोया था और सुबह जब शिशु के मां की नींद खुली तो शिशु मृत पडा था और शरीर पर दांत के निशान थे जिसको देख रोने बिलखने लगी। महेश का वह एकमात्र एकलौता पुत्र था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal